मन अतिसुंदर के आज के एपिसोड में कुछ मजेदार और चौंकाने वाला देखने को मिलेगा। राधिका और दिव्यम मिलकर रानी के भाई सरपट के लिए एक डेटिंग ऐप पर एक लड़की से बात करते हैं और मिलने का प्लान बनाते हैं, जिसे सुनकर रानी हैरान रह जाती है। तभी एक खूबसूरत लड़की पूरी तरह वेस्टर्न कपड़ों में वहां आती है और सरपट को ढूंढने लगती है। सरपट उसे आराम से बैठाता है और स्टैंड फैन लाता है। फैन की हवा से लड़की के बाल और टोपी उड़ जाते हैं, और उसकी सच्चाई सबके सामने आ जाती है।
#manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum